संवाददाता- अंबरनाथ, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा नगरसेविका कल्पना गुंजाल व पूर्व नगरसेवक अशोक गुंजाल के तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में ४ सौ अधिक परिसर के नागरिकों ने विभिन्न स्वास्थ्य परिक्षण व दवाओं का लाभ लिए। अंबरनाथ पूर्व पठारे पार्क में स्थित सुयोग हॉल में आयोजित शिविर का उद्घाटन भजपा शहर के पूर्व मंडल के अध्यक्ष अभिजीत करंजले पाटिल के हाथों किया गया । स्वास्थ्य धनसंपदा फाउंडेशन, तोरणा स्पेशलिस्ट अस्पताल, ईशा नेत्रालय के सहयोग से संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स व कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान रक्तचापरक्त शर्करा, ई. सी.जी, दांत चिकित्साहड़ी परिक्षण, नेत्र चिकित्सा आदि का परीक्षण व दवा किया गया। इस अवसर पर महिला शहर अध्यक्ष सुजाता भोईर, पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील वाघमारे, जोसेफ लोपेज, समाधान राजपूत, विश्वास निंबालकर, संतोष भोईर आदि के अलावा भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिवजयंती पर स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन