. मंबई महानगरपालिका की तर्ज पर उल्हासनगर मनपा के हद में भी 500 स्केअर फूट तक के संपति कर माफ करने की मांग शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को हुए महासभा में की है.जिसे सभी नगरसेवकों ने अपना समर्थन दिया। बता दे कि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कुल 1 लाख 70 हजार नार मालमत्ता (संपति )धारक है. इन संपति धराको में से जिनके मकान 500 स्कअर फूट क्षेत्रफल से कम है उन मकानों व इमारतों के घरों का संपति कर माफ किये जाने की मांग उल्हासनगर शिवसेना शहर अध्यक्ष सभापति राजेंद्र चौधरी ने की हैउल्हासनगर शहर में अधिकृत घरों की बहुत कम है. यह कर माफी सिर्फ अधिकृत , अनधिकृत को ही दिए जाने की मांग भाजपा नगरसेवकों ने की. इस बारे में मनपा आयुक्त मदन सोंडे ने सभागृह में कहा की संपति कर माफ करने का नि निर्णय लेना राज्यशासन के पास हैइस बारे में महासभा में कोई निर्णय नही लिया जा सकता. संपति कर माफ करने से मनपा को प्रतिवर्ष 46 करोड रुपये का नुकसान होगा. जिससे मनपा की आर्थिक स्थिति और खराब हो सकती है जब मुंबई महानगर पालिका इस विषय को मंजूर कर सकती है तो हम क्यों नही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संपति कर माफी को जरूर मंजूरी देने की बात कई शिवसेना नगरसेवकों ने कहा और इस विषय पर अपना समर्थन देते हुए उल्हासनगर के 500 फूट तक के घरो का संपति कर माफ करने को महासभा में पास किया ।
500 स्केअर फूट तक के घरों का संपति कर माफ
• A Sharma